Skip to content

CBSE Class 6 Hindi Grammar काल

CBSE Class 6 Hindi Grammar काल

CBSE Class 6 Hindi Grammar काल Pdf free download is part of NCERT Solutions for Class 6 Hindi. Here we have given NCERT Class 6 Hindi Grammar काल.

CBSE Class 6 Hindi Grammar काल

काल का अर्थ है – समय। क्रिया के जिस रूप से उसके होने के समय का बोध हो उसे काल कहते हैं।
काल के भेद – काल के तीन भेद होते हैं।
CBSE Class 6 Hindi Grammar काल
1. भूतकाल – क्रिया के जिस रूप से उसके बीते हुए समय का बोध हो, वह भूतकाल कहलाता है; जैसे

  • नेहा ने गीत गाया।
  • तुमने पुस्तक पढ़ी।

भूतकाल के भेद – भूतकाल के छह भेद होते हैं।

  1. सामान्य भूतकाल
  2. आसन्न भूतकाल
  3. पूर्ण भूतकाल
  4. अपूर्ण भूतकाल
  5. संदिग्ध भूतकाल
  6. हेतु-हेतुमद भूतकाल

(1) सामान्य भूतकाल – क्रिया के जिस रूप से काम के सामान्य रूप से बीते समय में पूरा होने का बोध हो, उसे सामान्य भूतकाल कहते हैं। जैसे–अंशु ने नृत्य किया। श्रीराम ने रावण को मारा।
(2) आसन्न भूतकाल – क्रिया के जिस रूप से उसके अभी-अभी पूरा होने का पता चले, उसे आसन्न भूतकाल कहते हैं। जैसे

  • मोहन विद्यालय गया है।
  • मैं अभी सोकर उठी हूँ।

आसन्न का अर्थ ‘निकट’ होता है। आसन्न भूतकाल की क्रिया में हूँ, हैं, है, हो लगता है।

(3) पूर्ण भूतकाल – क्रिया के जिस रूप से उसके बहुत पहले पूर्ण हो जाने का पता चलता है, उसे पूर्ण भूतकाल कहते हैं। जैसे-अंग्रेजों ने भारत पर राज किया था। वर्षा रुक गई थी।
(4) अपूर्ण भूतकाल – क्रिया के जिस रूप से उसके भूतकाल में समाप्त होने का पता न चले। जैसे-वर्षा हो रही थी। फुटबॉल मैच चल रहा था।
(5) संदिग्ध भूतकाल – भूतकाल की क्रिया के जिस रूप से उसके भूतकाल में पूरा होने में संदेह हो, उसे संदिग्ध भूतकाल कहते हैं। जैसे—वह घर गया होगा। बस छूट गई होगी।
(6) हेतु-हेतुमद भूतकाल – जहाँ भूतकाल की एक क्रिया दूसरे पर आश्रित हो, वहाँ हेतुहेतुमद् भूतकाल होता है। जैसे—यदि वर्षा होती तो फ़सल अच्छी होती।

2. वर्तमान काल – वर्तमानकाल अर्थात वह समय जो चल रहा है। क्रिया के जिस रूप से उसके वर्तमान समय में होने का पती । चले, उसे वर्तमान काल कहते हैं; जैसे-पिता जी समाचार सुन रहे हैं। छात्र पढ़ रहे हैं। वर्तमान काल के तीन उपभेद हैं—

  • सामान्य वर्तमान
  • अपूर्ण वर्तमान
  • संदिग्ध वर्तमान

(i) सामान्य वर्तमान काल – जो क्रिया वर्तमान में सामान्य रूप से होती है। वह सामान्य वर्तमान काल की क्रिया कहलाती है। जैसे

  • दादी माला जपती है।
  • बच्चा दूध पीता है।

(ii) अपूर्ण वर्तमान काल – क्रिया के जिस रूप से जाना जाए कि काम अभी चल रहा है, उसे अपूर्ण वर्तमानकाल कहते हैं; जैसे

  • नेहा पढ़ रही है।
  • वह सो रही है।

(iii) संदिग्ध वर्तमान काल – क्रिया के जिस रूप से उसके वर्तमान काल में होने में संदेह का बोध हो, वह संदिग्ध वर्तमान काल कहलाता है; जैसे

  •  नेहा आ रही होगी।
  • परीक्षा परिणाम आ गया होगा।

3. भविष्यत् काल – क्रिया के जिस रूप से उसके भविष्य में सामान्य ढंग से होने का पता चलता है, उसे सामान्य भविष्यत् काल कहते हैं; जैसे

  • ओजस्व अपना जन्मदिन मनाएगा।
  • राजा अपना गृह कार्य करेगा।

भविष्यत् काल के दो भेद होते हैं

  • सामान्य भविष्यत् काल
  • संभाव्य भविष्यत् काल

(i) सामान्य भविष्यत् काल – जहाँ साधारण रूप से क्रिया के भविष्यत् काल में होने या न होने का बोध हो। वह सामान्य भविष्यत् काल कहलाता है; जैसे

  • अमर अखबार बेचेगा।
  • हम खेलने जाएँगे।

(ii) संभाव्य भविष्यत् काल – क्रिया के जिस रूप से उसके भविष्य में होने की संभावना का पता चलता है, उसे संभाव्य भविष्यत काल कहते हैं; जैसे

  • शायद वह पास हो जाए।
  • शायद आज वर्षा हो।

बहुविकल्पी प्रश्न

1. क्रिया का वह रूप, जिससे उसके इसी समय में होने का पता चले, उसे कहते हैं
(i) भूतकाल
(ii) वर्तमान काल
(iii) भविष्यत् काल
(iv) इनमें से कोई नहीं

2. भूतकाल उस काल को कहते हैं, जिसमें–
(i) क्रिया के बीते हुए समय में होने का पता चले।
(ii) क्रिया के इसी समय में होने का पता चले।
(iii) क्रिया के आने वाले समय में होने का पता चले।
(iv) उर्पयुक्त सभी

3. काल के प्रकार होते हैं
(i) दो
(ii) तीन
(iii) चार
(iv) पाँच

4. जब कोई क्रिया हो चुकी हो तो कहलाता है
(i) वर्तमान काल
(ii) भविष्यत काल
(iii) भूतकाल
(iv) इनमें से कोई नहीं

5. वर्तमान काल उस काल को कहते हैं
(i) कार्य चल रहा होता है।
(ii) कार्य हो चुका होता है।
(iii) कार्य होने की संभावना होती है।
(iv) कार्य होना होता है।

6. इनमें से संदिग्ध वर्तमान काल का उदाहरण है
(i) नेहा पढ़ती है।
(ii) नेहा पढ़ रही होगी
(iii) नेहा पढ़ रही है।
(iv) नेहा नहीं पढ़ी

7. इनमें आसन्न भूतकाल को उदाहरण है
(i) अंशु ने खाना खाया।
(ii) अभी-अभी गई है।
(iii) कोमल खाना खा चुकी है।
(iv) दिव्या नाच रही है।

8. ‘शायद वह पास हो जाए’ वाक्य किस काल का उदाहरण है
(i) भूतकाल
(ii) सामान्य भविष्यत् काल
(iii) वर्तमान काल
(iv) संभाव्य भविष्यत्

9. ‘पत्र पहुँच गया होगा’ वाक्य किस काल का उदाहरण है
(i) संदिग्ध भूतकाल
(ii) अपूर्ण भूतकाल
(iii) सामान्य भूतकाल
(iv) इनमें कोई नहीं

10. ‘मोहन आने वाला है’ वाक्य किस काल के उदाहरण हैं
(i) भूतकाल
(ii) वर्तमान काल
(iii) भविष्यत् काल
(iv) आसन्न भूतकाल

उत्तर-
1. (ii)
2. (i)
3. (iii)
4. (iii)
5. (i)
6. (ii)
7. (ii)
8. (iv)
9. (i)
10. (iii)

The Complete Educational Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *